जोधपुर

Rajasthan : पुलिस थाने में व्यक्ति की मौत पर मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला?

Rajasthan News : जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस थाने के अंदर एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मुआवजे की मांग की। दरअसल, खुडाला गांव में दो भाइयों के बीच झगड़े व पथराव के बाद पुलिस स्टेशन झंवर में तबीयत बिगड़ने […]

2 min read
May 13, 2024

Rajasthan News : जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस थाने के अंदर एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही मुआवजे की मांग की। दरअसल, खुडाला गांव में दो भाइयों के बीच झगड़े व पथराव के बाद पुलिस स्टेशन झंवर में तबीयत बिगड़ने से रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस पर परिजन व सांसी समाज के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि खुडाला गांव निवासी राजूराम सांसी (47) की मौत हुई है। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृत्यु से पहले उसने अपने भाई मांगीलाल, भाभी, भतीजे व भतीजे की पत्नी सहित पांच के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कराया था। इसमें अब हत्या की धारा जोड़ी गई है। संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उधर, परिजन का आरोप है कि मृत्यु होने पर पुलिस बगैर सूचना दिए शव मोर्चरी ले गई। शव देखने तक नहीं दिया गया।

कैमरे दिखाए, फिर मुआवजे पर अड़े

परिजन व सांसी समाज के लोग पुलिस पर मारपीट से मौत का आरोप लगाने लगे। समाज के नेता चतुराराम देशबंधु थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पुलिस मारपीट का मामला सामने नहीं आया। तब समाज के लोग मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने खुडाला के पूर्व सरपंच को भी बुलाया और वार्ता की। प्रशासन के सहयोग से हर संभव आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस का कहना है कि राजूराम को पहले चार बार हार्ट अटैक आ चुका है। दो स्टंट भी लगे थे। डॉक्टर ने बाइक चलाने व जोर से बोलने से मना कर रखा था। फिर भी वह बाइक चलाकर थाने आया था।

ये है पूरा मामला

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा नरेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मांगीलाल व छोटा भाई राजूराम पड़ोस में रहते हैं। मांगीलाल का छह साल का पोता सुबह 10.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी उससे पत्थर राजूराम के मकान में जा गिरा। गुस्से में राजूराम ने पोते को फटकार लगाई। पोता ने जब घर पर बताया तो दादा मांगीलाल, पिता व घर के अन्य सदस्य राजूराम के घर गए। वहां दोनों भाइयों में विवाद हो गया। मारपीट और पथराव भी करने लगे। पुलिस मांगीलाल, उसके बेटे व पत्नी को थाने लाई। राजूराम भी पत्नी के साथ थाने पहुंचा। उसने मांगीलाल व घरवालों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। दोनों भाई थाने में उलझ गए। इससे राजूराम की तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने राजूराम को पानी पिलाया, लेकिन वह नीचे गिर गया। एसआइ पिंटू ने उसे थाने में सीपीआर भी दिया। पुलिस उसे झंवर के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

Updated on:
13 May 2024 10:17 am
Published on:
13 May 2024 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर