जोधपुर

जोधपुर में सीएम भजनलाल ने की जनसुनवाई, अफसरों को दिए सख्त निर्देश, समस्याओं का करें तुरंत निस्तारण

Jodhpur Jansunwai : सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। सीएम भजनलाल ने अफसरों को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
जोधपुर में जनसुनवाई करते राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा।

Jodhpur Jansunwai : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपनी जोधपुर यात्रा के दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने बड़ी संख्या में आए लोगों से आत्मीयता से मुलाकात कर उनकी परिवेदनाएं सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलेगा विकास का लाभ

सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में लगातार जनकल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए आमजन से जुड़ी सेवाओं को निरंतर सुगम और सुदृढ़ बनाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र का समग्र विकास हो।

यह भी पढ़ें -

आमजन ने किया सीएम भजनलाल का भावपूर्ण स्वागत

जनसुनवाई में उपस्थित आमजन ने परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में जोधपुर जिले की घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का भावपूर्ण स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -

Published on:
25 Aug 2024 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर