Jodhpur Blackout Wedding: इसी दौरान शहर में एक विवाह समारोह चल रहा था, जहां शादी की रस्में अपने अंतिम चरण में थीं।
Jodhpur News: राजस्थान में भारत.पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, वहीं दूसरी ओर जोधपुर में एक अनोखी और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले में गुरुवार रात अचानक ब्लैकआउट लागू कर दिया गया, जिससे एक शादी समारोह पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। इसके बावजूद, दूल्हा.दुल्हन ने बिना रोशनी के सात फेरे लिए और शादी पूरी की। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, पहले ब्लैकआउट रात 12.15 बजे से लागू होना था, लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ब्लैकआउट को अचानक रात 9.30 बजे से ही लागू कर दिया गया। इसी दौरान शहर में एक विवाह समारोह चल रहा था, जहां शादी की रस्में अपने अंतिम चरण में थीं।
लाइटें बंद होते ही शादी समारोह में मौजूद लोग थोड़े समय के लिए असहज जरूर हुए, लेकिन माहौल जल्द ही भावनात्मक और देशभक्ति से भर गया। दूल्हा और दुल्हन बिना किसी रोशनी के अंधेरे में साथ फेरे लेते रहे। परिजन और मेहमानों ने मोबाइल फोन की बेहद ही हल्की रोशनी में फेरे कराए।