Rajasthan News : राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अगस्त में 312 निकायों के चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार, निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी।
Rajasthan News : राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर। मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि अगस्त में 312 निकायों के चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी। सरकार की मंशा वन स्टेट, वन इलेक्शन की तर्ज पर सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की है, लेकिन अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकार क्षेत्र में रहेगा।
मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि आयोग ही तय करेगा कि वह संसाधनों के अनुसार चुनाव एक चरण में कराए या दो चरणों में। रविवार को यहां पालिका भवन में पत्रिका से बातचीत में मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने बताया कि सरकार की ओर से निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि परिसीमन को लेकर दायर की गई पांच याचिकाओं में से दो खारिज हो चुकी हैं और जल्द ही शेष पर भी स्थिति स्पष्ट होगी।
इससे पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संयोजन में गठित कैबिनेट सब कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में वार्ड सीमांकन को मंजूरी दे दी गई। निकायों में वार्डों का सीमांकन भी इसी माह पूरा होगा। बताया जा रहा है कि जिन वार्डों में 15 प्रतिशत से अधिक और 20 प्रतिशत तक जनसंख्या में विचलन है, उन निकायों के वार्डों के सीमांकन को भी कैबिनेट सब कमेटी ने मंजूरी दे दी। क्योंकि, वहां दो वार्डों के बीच वन क्षेत्र, पहाड़, नदी-नाले, रेलवे लाइन बीच में आ रही है। कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां निर्धारित जनसंख्या में अंतर 26 प्रतिशत तक अधिक है। कुछ वार्डों में परीक्षण के बाद भी यही स्थिति रही। संभवतया अब इसी आधार पर सीमांकन किया जाएगा।