जोधपुर

Rajasthan News : ‘अगस्त में भेजेंगे निकाय चुनाव का प्रस्ताव’, मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा- राज्य निर्वाचन आयोग का होगा अंतिम निर्णय

Rajasthan News : राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अगस्त में 312 निकायों के चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार, निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी।

less than 1 minute read
राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर। मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि अगस्त में 312 निकायों के चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी। सरकार की मंशा वन स्टेट, वन इलेक्शन की तर्ज पर सभी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की है, लेकिन अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकार क्षेत्र में रहेगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में

मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा है कि आयोग ही तय करेगा कि वह संसाधनों के अनुसार चुनाव एक चरण में कराए या दो चरणों में। रविवार को यहां पालिका भवन में पत्रिका से बातचीत में मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने बताया कि सरकार की ओर से निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पांच याचिकाओं में से दो खारिज

मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि परिसीमन को लेकर दायर की गई पांच याचिकाओं में से दो खारिज हो चुकी हैं और जल्द ही शेष पर भी स्थिति स्पष्ट होगी।

राजस्थान में वार्ड सीमांकन को मिली मंजूरी

इससे पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संयोजन में गठित कैबिनेट सब कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में वार्ड सीमांकन को मंजूरी दे दी गई। निकायों में वार्डों का सीमांकन भी इसी माह पूरा होगा। बताया जा रहा है कि जिन वार्डों में 15 प्रतिशत से अधिक और 20 प्रतिशत तक जनसंख्या में विचलन है, उन निकायों के वार्डों के सीमांकन को भी कैबिनेट सब कमेटी ने मंजूरी दे दी। क्योंकि, वहां दो वार्डों के बीच वन क्षेत्र, पहाड़, नदी-नाले, रेलवे लाइन बीच में आ रही है। कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां निर्धारित जनसंख्या में अंतर 26 प्रतिशत तक अधिक है। कुछ वार्डों में परीक्षण के बाद भी यही स्थिति रही। संभवतया अब इसी आधार पर सीमांकन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के 91 निकायों को भंग करने पर फंसा पेच, अब कैसे होंगे एक साथ चुनाव

Published on:
28 Jul 2025 08:04 am
Also Read
View All

अगली खबर