जोधपुर

Rajasthan Police: राजस्थान में पुलिस से तेज नहीं भाग पाएंगे बदमाश, थानेदार करेंगे SUV से पीछा

Rajasthan Police: राजस्थान सरकार अब प्रदेश की पुलिस को स्मार्ट बनाने पर जोर दे रही है। इसको लेकर प्रदेश के सभी थानेदारों को नई बोलेरो मुहैया कराई जा रही है। इसी क्रम में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए 19 बोलेरो समेत कुल 86 नए वाहन स्वीकृत हुए हैं।

2 min read
Jul 10, 2025
मथानिया थाने में नई बोलेरो के साथ अ​धिकारी व जवान (फोटो-पत्रिका)

जोधपुर। प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस की तर्ज पर अब राजस्थान में भी सभी थानेदारों के लिए नई बोलेरो (SUV) मुहैया करवाई जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के थानेदारों को भी इसका लाभ मिल रहा है। कमिश्नरेट में बीते डेढ़ साल में 79 वाहन नाकारा होने के बाद 19 बोलेरो सहित 86 नए वाहन स्वीकृत किए गए हैं।

इनके अलावा डायल 112 की 33 बोलेरो चेतक के रूप में संचालित हो रही हैं। दरअसल, अपराधी आधुनिक वाहनों में सवार होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन पर नकेल कसने व धरपकड़ के लिए राज्य सरकार की ओर से कानून व्यवस्था की पालना के लिए नई गाड़ियां दी जा रही हैं, जो थानाधिकारी के लिए हैं। इसके अलावा तंग व संकरी गलियों में पुलिस की आवाजाही के लिए 35 बाइक और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के लिए 24 मोपेड भी दी गई हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: फिर हाईवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, उठी आग की लपटें; 500 मीटर का इलाका कराया खाली

जोधपुर पुलिस को मिले नए वाहनों की सूची

जनवरी से अब तक जोधपुर पुलिस कमिश्नेरट को 4 कार (इंटरसेप्टर) मिली हैं। इसके अलावा 2 एसयूवी, 19 बोलेरो, 35 मोटरसाइकिल, 24 मोपेड, 1 बोलेरो कैम्पर और 1 वाटर टैंकर मिला है। इसके अलावा जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में 27 लाइट वाहन, 2 मीडियम वाहन, 38 मोटरसाइकिल को बीते दिनों में नाकारा घोषित किया गया।

इंटरसेप्टर से रफ्तार पर अंकुश

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हाईवे पर कार इंटरसेप्टर की मदद ली जा रही है। जो निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों के फोटो खींचकर एमवी एक्ट में कार्रवाई कर रही है। अब शहरों में भी वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर मुहैया करवाई गई हैं। इस पर लगे कैमरों से वाहनों की रफ्तार डिटेक्ट की जा रही है।

अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार सख्त

जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाजिम अली ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक थानाधिकारी के लिए एक-एक नई बोलेरो दी है। पुलिस मुख्यालय से पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के थानों के लिए नई बोलेरो मुहैया करवाई गई है। इसके साथ ही बाइक और मोपेड भी दी गई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: क्या बंद होगी फ्री इलाज वाली RGHS योजना? निजी अस्पतालों ने दी ये चेतावनी; भड़के गहलोत

Published on:
10 Jul 2025 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर