-मानसून सक्रिय, बना रहेगा बारिश का सिलसिला
जोधपुर. मानसून की सक्रियता के कारण बीती रात तेज बारिश का शुरू हुआ सिलसिला रिमझिम व फुहारों के रूप में बुधवार दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। इसके बाद दिनभर बादलों का डेरा लगा रहा। दिन के समय बादल नीचे उतरने लगे। बादल इतने नीचे आ गए कि दूर से देखने पर मेहरानगढ़ किले की प्राचीर गायब हो गई। दिन का तापमान तीस डिग्री के भीतर रहा जिससे गर्मी बिल्कुल गायब रही। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अब उत्तर की तरफ सामान्य िस्थति में आ गई है। इससे मारवाड़ में अब हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
सूर्यनगरी में मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे तक करीब एक इंच बारिश मापी गई। लगातार फुहारें चलने से स्कूल जाने वाले बच्चे और कामकाजी लोग भीगते-भीगते पहुंचे। दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हुई। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री से ऊपर नहीं गया। दोपहर में भी करीब 90 प्रतिशत नमी थी, जिसके कारण उमस और गर्मी बिल्कुल नहीं थी।