जोधपुर

Indian Railway: आज से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी साबरमती और रूणिचा एक्सप्रेस, यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railway News: जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन, रानीखेत व बान्द्रा टर्मिनस के बाद अब राजधानी दिल्ली व गुजरात के साबरमती से हुई इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी

less than 1 minute read
Jan 04, 2025

राजस्थान के फलोदी जिला क्षेत्र में अब इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों का युग शुरू हो गया है। रानीखेत के बाद अब गुजरात का साबरमती रेलवे स्टेशन फलोदी से जुड़ गया है। जिससे अब फलोदी से साबरमती के लिए भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर के मध्य विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद अब जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नव विद्युतीकृत जोधपुर-फलोदी-जैसलमेर रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेनों का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत साबरमती सुपरफास्ट व रूणिचा एक्सप्रेस अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेंगी। इससे समय की भी बचत होगी।

आज से होगा आगाज

डीआरएम सिंह ने बताया कि ट्रेन ट्रेन संख्या 20491/20492 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट जो 4 जनवरी को साबरमती व 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस जो 4 जनवरी को दिल्ली व 5 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर