जोधपुर

कार पर हमला व मारपीट मामले में सिरसा के जिला प्रमुख जांच के दायरे में

- कार में तोड़-फोड़ और चालक सहित दो से मारपीट मामले में खुलासा, शादी में शामिल होने आए थे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के पोते

2 min read
Feb 21, 2025
तोड़-फोड़ व हमले में क्षतिग्रस्त कार

जोधपुर.

मण्डोरथानान्तर्गत नागौर हाइवे पर निजी शैक्षणिक संस्थान के पास गत दिनों लग्जरी कार में तोड़-फोड़ व हमले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते व सिरसा के जिला प्रमुख करणसिंह चौटाला संदेह के दायरे में आ गए हैं। तीन दिन की पुलिस जांच में हमलावरों के पास हरियाणा नम्बर की कारें और उनके होटल-रिसोर्ट में ठहरने की पुष्टि हुई। होटल में दो कमरे सिरसा के जिला प्रमुख व दोस्त के नाम बुक थे। इनके हरियाणा लौटने से फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उप निरीक्षक अरूणा कुमारी ने बताया कि फलोदी निवासी मजीद खान गत मंगलवार तड़के 4.30 बजे एक साथी के साथ लग्जरी कार में रेलवे स्टेशन जा रहा था। नागौर हाइवे पर फुटवियर डिजाइनिंग संस्थान के सामने पहुंचने पर चालक ने आगे चल रही कारों को ओवरटेक किया था। कुछ आगे पहुंचा तो पीछे वाली कारों ने आगे पीछे गाडि़यां लगाकर मजीद की कार रुकवाई थी व चालक और साथी को जबरन नीचे उतारकर मारपीट की थी। साथ ही कार में भी तोड़-फोड़ की थी। फिर दोनों को वापस लौटने के लिए डराया व धमकाया था।

कुछ देर बाद आरोपियों ने एक रिसोर्ट के सामने फिर मजीद की कार रुकवाई थी और सरिए व अन्य हथियार से तोड़-फोड़ कर दी थी। चालक के साथी से सोने की चेन लूटने का आरोप भी लगाया गया था। हमले के बाद सभी हमलावर तीनों कारों से मण्डोर की तरफ चले गए थे।

आरोप : हमलावरों के पास थे एके-47 हथियार

बयान में पीडि़त मजीद खान का आरोप है कि हमले में एक-दो प्रमुख लोग भी थे। इनके साथियों ने तोड़-फोड़ और हमला किया था। एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से लैस कुछ व्यक्ति भी साथ थे। हालांकि इन्होंने हथियार से डराया धमकाया नहीं था। पुलिस का मानना है कि यह सरकारी कमाण्डो थे। जो सिरसा के जिला प्रमुख की सुरक्षा में तैनात हैं।

होटल से मिला पूर्व सीएम के पोते का नाम

अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की तो हरियाणा नम्बर की कारों का मण्डोर के होटल-रिसोर्ट में जाने का पता लगा था। वहां जांच में सामने आया कि कार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चोटाला के पोते व सिरसा के जिला प्रमुख करण सिंह चौटाला की थी। होटल में एक कमरा चोटाला व दूसरा संदीप के नाम बुक कराया था। सभी एक शादी में शामिल होने 17 फरवरी को जोधपुर आए थे।शादी के बाद 18 फरवरी की सुबह सभी होटल जा रहे थे। तब रास्ते में ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया था।

बड़ा सवाल : वारदातस्थल पर चौटाला थे या नहीं?

एसआइ अरूणा कुमारी का कहना है कि हमले में शामिल लोगों के होटल में ठहरने और वहां कमरे करणसिंह चौटाला व संदीप के नाम बुक होने का पता लगा है। हथियार से लैस कमाण्डो भी मौके पर थे। उस दौरान करणसिंह चौटाला भी मौजूद थे या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी हरियाणा लौट चुके हैं। इन्हें पकड़ने के लिए अब पुलिस हरियाणा जाएगी।

Published on:
21 Feb 2025 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर