जोधपुर

एम्स जोधपुर में आत्मघाती बम ब्लास्ट की धमकी…सुरक्षा बढ़ाई

- डायरेक्टर को मिला धमकी भरा ई-मेल

2 min read
Feb 13, 2025
एम्स जोधपुर

जोधपुर.

एम्स जोधपुर में आत्मघाती आरडीएक्स बम ब्लास्ट की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कम्पमच गया। दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से मिले ई-मेल के बाद पुलिस ने एम्स की सुरक्षा बढ़ा दी। साथ ही बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉयड की मदद से एम्स के कोने-कोने की तलाशी ली। हर आने-जाने वालों की दोहरी जांच की गई। कुछ भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति न मिलने पर पुलिस व एम्स प्रशासन ने राहत की सांस ली।

बासनी थानाधिकारी का कहना है कि धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एम्स में सुरक्षा बढ़ाई गई। तलाशी भी ली गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।

आत्मघाती आरडीएक्स ब्लास्ट की धमकी

एम्स डायरेक्टर के ई-मेल पर अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से मंगलवार देर रात एक धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें अन्ना यूनिवर्सिटी में चल रहे मुद्दे के तहत एम्स जोधपुर में सुसाइड आरडीएक्स ब्लास्ट किए जाने की धमकी दी गई। साथ ही एम्स में मौजूद सभी वीवीआइपी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने का आग्रह भी किया गया।

दोहरी जांच के बाद प्रवेश

धमकी भरे ई-मेल के संबंध में एम्स प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस हरकत में आई। एम्स की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस लवाजमा एम्स पहुंचा। एम्स के बाहर व अंदर पार्किंग में खड़े वाहनों की भी सघनता से जांच की गई। एम्स में आने वाले हर व्यक्ति की मशीनों से दोहरी तलाशी ली गई। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया।इसके अलावा एम्स ओपीडी और इमरजेंसी में मरीज व उनके परिजनों की भी जांच की गई।

ई-मेल भेजने वाला प्रोफेसर या कोई और व्यक्ति?

धमकी भरा ई-मेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है। पुलिस को अंदेशा है कि वह कोई फर्जी व्यक्ति हो सकता है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published on:
13 Feb 2025 12:06 am
Also Read
View All

अगली खबर