- निजी वाहन से आरोपी को कोर्ट ले जा रही थी पुलिस, कार मालिक महिला अधिवक्ता पुलिस पर बिफरी
जोधपुर.
सरदारपुरा बी रोड पर चिल्ड्रन पार्क के पास शुक्रवार अपराह्न आरोपी को कोर्ट ले जा रही निजी एसयूवी की कार से भिड़ंत हो गई। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे महिला अधिवक्ता एसयूवी सवार पुलिस पर बिफर गईं और जमकर गुस्सा निकाला।
पुलिस के अनुसार शेरगढ़ थाना पुलिस एससी-एसटी एक्ट के मामले में एक आरोपी को निजी एसयूवी में कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी। सरदारपुरा में चिल्ड्रन पार्क के पास तेज रफ्तार एसयूवी की सामने से आई महिला अधिवक्ता की कार से भिड़ंत हो गई। कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एसयूवी भी साइड में से क्षतिग्रस्त हुई।
हादसा होते ही महिला अधिवक्ता कार रोककर बाहर निकली। कार की हालत देख वह गुस्सा हो गईं। एसयूवी में वर्दी में हेड कांस्टेबल व सादे वस्त्र में अन्य पुलिसकर्मियों को देख और बिफर गईं। वह कार क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस को कोसने लगी। निजी वाहन में आरोपी को कोर्ट ले जाने पर भी सवाल उठाए गए। हंगामा होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसयूवी का आगे का टायर पंक्चर होने पर पुलिसकर्मियों ने ऑटो ली और आरोपी को कोर्ट ले गई। सरदारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन साइड में करवाए। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।