जोधपुर पीएमश्री योजना के अंतर्गत समस्त केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
जोधपुर| पीएमश्री योजना के अंतर्गत समस्त केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रिमार्केबल एजुकेशन की ओर से केंद्रीय विद्यालय क्र.1 वायुसेना स्थल में शनिवार को टीचर्स ट्रैनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय काउंसलर डॉ.प्राची गौड़ ने कहा कि एक टीचर विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होता है और किसी भी महान व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
मोटिवेशनल गुरु सुशील चौधरी ने बताया कि इससे विद्यार्थियों में स्किल्स डेवलप होती है जो कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। कार्यशाला के प्रारंभ में उपप्राचार्य मूलसिंह शेखावत ने प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह वर्कशॉप शिक्षकों को उन्नत शिक्षा तकनीकों का परिचय कराने का माध्यम है। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस वर्कशॉप का आयोजन न केवल शिक्षकों के शैक्षिक ज्ञान को विस्तारित करेगा, बल्कि विद्यालयी छात्रों के भविष्य को भी
बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा। सीसीए प्रभारी सी.पी.राजावत ने आगन्तुक वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला का समन्वयन अंशिका धूत व भानुप्रिया ने किया।