- पिस्तौल लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, बेचने वाला पकड़ से दूर
जोधपुर.
प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी पश्चिम) ने कायलाना फिल्टर हाउस के पास एक युवक को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल जब्त की। उसने एक पखवाड़ा पूर्व ही शौक मौज के लिए बिलाड़ा क्षेत्र के एक युवक से 35 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदी थी, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार यादव ने बताया कि डीएसटी के कांस्टेबल फरसाराम को एक युवक के पास पिस्तौल होने व कायलाना के पास घूमने की सूचना मिली। थानाधिकारी शिमला व डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और कायलाना फिल्टर हाउस के पास पैदल घूम रहे अर्जुन लोहार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल मिली। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गुड़ाबिश्नोइयान गांव निवासी अर्जुन (20) पुत्र घीसाराम लोहार को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में एएसआइ मदनसिंह, कांस्टेबल फरसाराम, बलवीर आदि शामिल थे।
आरोपी अर्जुन से पूछताछ में सामने आया कि उसने करीब पन्द्रह दिन पहले बिलाड़ा निवासी बीनू देवासी से 35 हजार रुपए में पिस्तौल खरीदी थी। वह शौक-मौज के लिए पिस्तौल रखे हुए था और मुनाफे में आगे बेचने वाला था।
पूछताछ के दौरान बीनू देवासी के कुछ और युवकों को अवैध हथियार सप्लाई करने का पता लगा। इस आधार पर पुलिस ने एक और युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।