- मानसिक तनाव में आत्महत्या करने का अंदेशा
जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गतकायलाना झील में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस का कहना है कि फर्नीचर बनाने के कारोबार में घाटा होने के बाद से वह तनाव में था और संभवत: इसी के चलते आत्महत्या की है।
थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि कायलाना झील में सुबह एक व्यक्ति का शव नजर आया। झील के किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दाऊलाल मालवीय के नेतृत्व में गोताखोर भरत चौधरी, गणेश, लक्ष्मण, सूरज जावा, ऋतिक चंदेल, भरत मालवीय मौके पर पहुंचे और शव बाहर निकाला। उसके पास जेब में परिचय पत्र मिले। इससे उसकी पहचान चानणा भाखर के ज्योति नगर निवासी कानाराम (45) के रूप में हुई। परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया गया, जहां कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा गया।
पुलिस का कहना है कि मृतक फर्नीचर बनाने का कार्य करता था। वर्ष 2021 में घाटा होने के बाद से वह मानसिक तनाव में था। वह घर से बिना बताए निकल जाता था और फिर लौटकर भी आ जाता था। दो-तीन दिन पहले भी वह घर से निकल गया था। फिर संभवत: उसने झील में आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।