Blackout in Rajasthan: भारत ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच आज रात राजस्थान के कई शहरों में ब्लैक आउट किया जाएगा।
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बीच देश के साथ ही आज राजस्थान के 28 स्थानों पर ब्लैक आउट की कार्रवाई भी होगी। ऐसे में सायरन बजते ही संबंधित क्षेत्र के सभी निवासियों को अपने स्तर पर सभी प्रकाश स्रोतों को बंद करना होगा। वहीं ब्लैकआउट का सायरन बजते ही सभी दुकानें, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घर, सभी तरह के वाहनों की लाइटें बंद करनी होंगी। इस बीच राजस्थान के 6 शहरों में ब्लैक आउट का समय जारी कर दिया गया है।
बाड़मेर- रात 8 से 8.15 बजे तक
जैसलमेर - रात 8.30 से 8.45 तक
जालोर - रात 9.30 से 9.45 तक
जोधपुर - रात 10 से 10.15 तक
पाली - रात 10.30 से 10.45 तक
सिरोही - रात 11.15 से 11.30 तक
यह वीडियो भी देखें
वहीं कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और विभागीय अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस अभ्यास में अपनी जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और जिले को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सशक्त बनाने में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं अपितु सभी लोग इस अभ्यास को आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी सीखने के अवसर के रूप में उपयोग करें। हालांकि ब्लैक आउट के समय में परिवर्तन होने की भी संभावना है।