जोधपुर

कंटेनर ने आगे चल रही मोपेड को कुचला, मां, बेटा-बेटी की मौके पर ही मौत, सदमे में परिवार

Jodhpur News : करवड़ थानान्तर्गत मथानिया रोड पर मण्डलनाथ चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से आए कंटेनर ट्रेलर की चपेट से मोपेड सवार मां और उसके पुत्र व पुत्री की मौत हो गई।

2 min read
Dec 13, 2024

जोधपुर। करवड़ थानान्तर्गत मथानिया रोड पर मण्डलनाथ चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से आए कंटेनर ट्रेलर की चपेट से मोपेड सवार मां और उसके पुत्र व पुत्री की मौत हो गई। चालक कंटेनर ट्रेलर छोड़कर भाग गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) नगेन्द्र कुमार ने बताया कि दईजर की नई बस्ती रविदास कॉलोनी निवासी सुशीला (38) पत्नी रमेश रैगर अपने पुत्र गुच्छू (17) व पुत्री दीपू (18) के साथ मोपेड पर घरेलू सामान खरीदने के लिए मण्डलनाथ के बाजार गए थे। सामान खरीदने के बाद पास ही पेट्रोल पम्प पर गए और मोपेड में पेट्रोल भरवाया। फिर घर लौटने के लिए मोपेड पर सवार हुए और मुख्य रोड पर आए। तभी मथानिया की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से कंटेनर ट्रेलर आया और आगे चल रही मोपेड को चपेट में ले लिया। इससे तीनों जने नीचे गिर गए और ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। इससे तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे का पता लगते ही चालक ने ट्रेलर रोका और वाहन मौके पर छोड़कर भाग था। आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को सूचित किया। जांच के बाद तीनों शव महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाए। मृतक पूर्व में भदवासिया क्षेत्र में रहते थे और वर्तमान में दईजर में रह रहे थे।

चौराहे पर यातायात बाधित

हादसा होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक के कंटेनर छोड़कर भागने से यातायात बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने कंटेनर हटाकर साइड में कराया। तब यातायात सुचारू हो पाया।

सदमे में परिवार

दईजर निवासी जितेन्द्र फुलवारिया ने बताया कि मृतका का पति रमेश मजदूरी करके गुजर बसर करता है। मृतका गृहिणी है और वह भी मजदूरी करती थी। शाम को खाने का सामान लेने के लिए दोनों पुत्रों को साथ लेकर मण्डलनाथ के बाजार गई थी, जहां से लौटने के दौरान हादसा हो गया। इससे परिवार व समाज में शोक की लहर छा गई।

Published on:
13 Dec 2024 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर