जोधपुर

जोधपुर में कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी और मां की मौत, मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे

Jodhpur Road Accident : बाड़मेर हाइवे पर भांडू गांव के पास मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे कार व ट्रेलर की भिड़ंत से कार सवार दम्पती व मां की मौत हो गई। मृतक के पिता, एक बेटी व बेटा घायल हो गया।

2 min read
Nov 05, 2024
Jodhpur Road Accident

जोधपुर। बाड़मेर हाइवे पर भांडू गांव के पास मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे कार व ट्रेलर की भिड़ंत से कार सवार दम्पती व मां की मौत हो गई। मृतक के पिता, एक बेटी व बेटा घायल हो गया। दादा व पोती की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी बालोतरा जिले में जसोल माताजी मंदिर के दर्शन कर मेड़ता सिटी लौट रहे थे।

सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार नागौर जिले में मेड़ता सिटी निवासी कैलाश सैन अपने पुत्र रमेश और परिवार के साथ कार में जसोल माता जी मंदिर के दर्शन करने गए थे, जहां से सभी कार में मेड़ता सिटी लौट रहे थे। रमेश कार चला रहा था। अपराह्न सवा तीन बजे बाड़मेर हाइवे पर भांडू से आधा किमी जोधपुर की तरफ पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार से आए ट्रेलर से कार की भिड़ंत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर काफी दूर तक कार को घसीटते ले गया और फिर सड़क से उतरने के बाद कार व ट्रेलर पलट गए। कार चकनाचूर हो गई। आस-पास के लोग मौके पर जमा हुए और कार में सवार लोगों को बाहर निकलाने में जुट गए। मशक्कत के बाद उन्होंने सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मेड़ता सिटी निवासी चालक रमेश (28) पुत्र कैलाश सैन की मौत हो चुकी थी।

गंभीर घायल पार्वती, इन्द्रा, गर्वित, खुशी, कैलाश और सुमित को वहां से निकल रहे वाहनों की मदद से एम्स ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में पार्वती (26) पत्नी रमेश व इन्द्रा (48) पत्नी कैलाश की मौत हो गई। घायल गर्वित (4) पुत्र रमेश, उसकी बहन खुशी (4) व दादा कैलाश (48) पुत्र जयवरीलाल को एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें से कैलाश व पोती खुशी की हालत गंभीर बताई जाती है। हेड कांस्टेबल करनाराम व अन्य पुलिसकर्मी एम्स पहुंचे और परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

Updated on:
05 Nov 2024 06:31 pm
Published on:
05 Nov 2024 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर