जोधपुर

Train News: रेलवे लेगा ट्रैफिक ब्लॉक, इतनी ट्रेनें प्रभावित, सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर

मारवाड़ जंक्शन-पालनपुर स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लॉक, साबरमती, हड़पसर, जम्मूतवी, रणकपुर और बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित।

less than 1 minute read
Dec 03, 2025
10 ट्रेनें कैंसिल (photo source- Patrika)

Indian Railway News जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल पर सोमेसर-जवाली रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण साबरमती, हड़पसर, रणकपुर, बांद्रा सुपरफास्ट और जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, वह इस प्रकार से हैं।

  • गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 4-5 दिसंबर तथा गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 5-6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट (4 दिसंबर), गाड़ी संख्या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट (5 दिसंबर) और गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर एक्सप्रेस (6 दिसंबर) को महेसाना-पाटन-भीलडी-समदड़ी-लूनी के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी और रास्ते में भीलड़ी, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, समदड़ी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14707 हनुमानगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 5 दिसंबर को हनुमानगढ़ से 3 घंटे और गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस 5 दिसंबर को साबरमती से 3 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

शकूरबस्ती-जैसलमेर अब स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस

वहीं रेल मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती-जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश अनुसार उत्तर रेलवे, नई दिल्ली तथा उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नई नामावली के अनुसार सभी परिचालन, समय सारिणी, सूचना प्रणालियों व यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाले संचार तत्काल अपडेट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: घर से भागा प्रेमी जोड़ा, डर के मारे टांके में कूदा, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

Also Read
View All

अगली खबर