- जोधपुर में अगले तीन-चार दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा
जोधपुर. मारवाड़ के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। जोधपुर में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को हल्की बारिश हुई। काली घटाएं देखकर लग रहा था कि मूसलाधार होगी, लेकिन काले बादलों ने फिर निराश किया और कुछ ही बौछारें छोड़कर आगे बढ़ गए। शाम 5.30 बजे तक 3.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल गया है। इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक हल्की से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। हवा में अत्यधिक आर्द्रता की वजह से सुबह से ही उमस भरा मौसम बना हुआ था। धूप निकलने के बाद उमस का असर बढ़ने लगा। दोपहर में तापमान 37.1 डिग्री पहुंचा। दिनभर उमस झेलने के बाद शहरवासियों को अपराह्न चार बजे कुछ उम्मीद की किरण नजर आई जब आसमां में काली घटाएं घिरने लगीं और ठंडी हवा के झौंके चलने लगे। कुछ देर तक हल्की बारिश करने के बाद बरसाती बादल छंट गए। हालांकि देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश चलती रही।