मौसम: अगले 4-5 दिन हल्की बारिश की संभावना
जोधपुर. शहर में शाम को एक बार फिर से मौसम पलटा और तेज हवा के साथ बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक मध्यम बारिश से शाम 5.30 बजे तक 14.2 मिलीमीटर पानी बरसा गया। कल शाम को भी ऐसी ही बरसात से 9.2 मिमी पानी बरसा। बीते चौबीस घंटे शहर में करीब एक इंच बारिश हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने से अगले 4-5 दिन कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। सुबह से ही हवा में 76 फीसदी नमी होने और हवा मंद होने से काफी उमस पैदा हो गई। उमस के कारण लोग बेहाल हो गए। धूप निकलने के बाद उमस का असर और बढ़ गया। दिनभर उमस भरी गर्मी पसीने से तरबतर करती रही। अपराह्न 4 बजे अचानक से मौसम पलटा और तेज हवा शुरू हो गई। तेज हवा के कारण बादलों की आवाजाही शुरू हुई और कुछ ही देर में छींटे बरसात में बदल गए। आधे घंटे तक अच्छी बारिश हुई। देर शाम को फिर से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। शहर में अब तक मानसूनी सीजन में 90 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।