जोधपुर

Weather Update : राजस्थान में हीटवेव फिर शुरू, 15-16-17 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम, जानें

Weather Update : राजस्थान में हीटवेव फिर शुरू गया है। जानें 15-16-17 अप्रेल को मौसम कैसा रहेगा?

less than 1 minute read

Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रविवार को समाप्त हो गया, जिससे अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई। जोधपुर में दिन का तापमान फिर से 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

सप्ताहांत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का दूसरा स्पैल शुरू हो गया है। मंगलवार और बुधवार को हीटवेव की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की आशंका है। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के अनेक भागों में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच सकता है। सप्ताहांत में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में कुछ गिरावट आएगी।

जोधपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज

सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक था। आसमां साफ होने से सुबह से ही तेज धूप निकली। तीखी धूप के कारण सुबह 9 बजे ही सीधी धूप में काम करना मुश्किल हो गया। दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। दोपहर होते होते पारा 41.1 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था। शनिवार को पारा 38 डिग्री के पास था। ऐसे में पारे में उछाल आने से तेज गर्मी महसूस की गई। गर्मी से बचाव के लिए कूलर और एसी लगाने पड़े। शाम ढलने के बाद भी गर्मी सताती रही।

Updated on:
15 Apr 2025 08:48 am
Published on:
14 Apr 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर