जोधपुर

पुलिस ने टायर फोड़ा तो एसयूवी छोड़कर भागा वांटेड हिस्ट्रीशीटर

- भीड़-भाड़ वाले चौहाबो में गलत दिशा में दौड़ाई एसयूवी, पुलिस ने स्टॉप स्टिक फेंककर टायर ब्रस्ट किया

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
हिस्ट्रीशीटर की एसयूवी।

जोधपुर.

एम्स रोड पर एसयूवी में सवार जालोर पुलिस के वांछित हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी ने बुधवार रात पीछा किया, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कार भगा दी। पुलिस ने स्टॉप स्टिक फेंककर एसयूवी का टायर फोड़ा। तब चौहाबो सेक्टर-21 में एसयूवी लावारिस छोड़ झाडि़यों में से फरार हो गया।

चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि लूणावास निवासी सुभाष गोदारा झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में वह जालोर पुलिस का फरार आरोपी है। पिस्तौल के साथ उसके जोधपुर में होने की सूचना मिली। डीएसटी ने एम्स रोड पर उसकी एसयूवी का पीछा किया। यह देख हिस्ट्रीशीटर ने एसयूवी भगा दी। वह एसयूवी को चौहाबो की तरफ भगाने लगा। उसने चौहाबो में मुख्य रोड पर गलत दिशा में एसयूवी दौड़ा दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज रफ्तार से एसयूवी भगाने लगा। आखिरकार पुलिस ने बराबर जाकर एसयूवी के आगे लोहे की स्टॉप स्टिक फेंकी। उसके ऊपर से एसयूवी निकलने से टायर ब्रस्ट हो गया। इसके बावजूद वह काफी देर तक पुलिस को झकाता रहा। आखिरकार ब्रस्ट टायर का रबड़ पूरी तरह हटने और सिर्फ व्हील रहने पर वह चौहाबो सेक्टर-21 में एसयूवी को लावारिस छोड़कर झाडि़यों में से भाग गया। जिसे पुलिस ने जब्त की है।

एसयूवी में उसके तीन-चार जोड़ी कपड़े, साबुन और अन्य प्रसाधन के सामान रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि वह गत दिनों जालोर के बिशनगढ़ में तीन सरकारी वाहनों को टक्कर मारकर भाग गया था।

Updated on:
09 Jul 2025 05:28 pm
Published on:
12 Jun 2025 12:18 am
Also Read
View All

अगली खबर