जोधपुर

आखिर गंगा के द्वार तक कब बनेगी मारवाड़ की पहुंच ?

जोधपुर. जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला (जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट) स्टेशनों के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन मारवाड़ से हरिद्वार की ट्रेन नहीं होने का मर्ज काफी हद तक दूर कर सकती है। हालांकि ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाने का प्रस्ताव जोधपुर रेल मंडल का बहुत पुराना है, लेकिन किसान आंदोलन के कारण उपजी परिस्थितियों ने इस […]

2 min read
May 18, 2024

जोधपुर. जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला (जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट) स्टेशनों के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन मारवाड़ से हरिद्वार की ट्रेन नहीं होने का मर्ज काफी हद तक दूर कर सकती है। हालांकि ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाने का प्रस्ताव जोधपुर रेल मंडल का बहुत पुराना है, लेकिन किसान आंदोलन के कारण उपजी परिस्थितियों ने इस ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाकर परिजन की अस्थियां लेकर जाने वाले यात्रियों में उम्मीद की किरण जगा दी है।

भले ही उत्तर रेलवे ट्रैफिक व्यस्तता की दुहाई देकर इस ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाने के प्रस्ताव से बचता रहा है, लेकिन निरंतर बढ़ते दबाव ने रेलवे को इस प्रस्ताव की धूल फांक रही फाइल से धूल झाड़ने को मजबूर कर दिया है। हाल ही, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री की केंद्रीय रेल मंत्री से की गई वार्ता के तीन दिन बीतने के बाद भी जोधपुर मंडल अब तक खाली हाथ है। हालांकि वर्ष 2020 में रेलवे की टाइम टेबल की कमेटी के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। बाद में ,रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के विस्तार की तिथि व नई समय सारणी घोषणा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

संत समाज ने उठाई आवाज

हरिद्वार के लिए केवल एक ट्रेन होने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लंबे समय से अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही है। जोधपुर के संत समुदाय सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्रियों को ज्ञापन सौंप जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को हरिद्वार-ऋषिकेश तक बढ़ाने की मांग की थी। संतों ने तर्क दिए थे कि जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर 16 घंटे पड़ी रहती है। इस गाड़ी के दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश तक बढ़ा दिया जाए तो जोधपुरवासियों को हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए एक और अतिरिक्त गाड़ी मिल जाएगी।

क्या गंगा दशमी से पहले चला पाएंगे हरिद्वार की ट्रेन ?

हरिद्वार-ऋषिकेश धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। अस्थी विजर्सन के अलावा तीर्थ स्थान को देखते हुए धार्मिक अखाड़ों के अनुयायी भी बड़ी संख्या में आते है। वैशाख-ज्येष्ठ माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ज्येष्ठ माह की शुक्ल दशमी गंगा दशमी के रूप में मनाई जाती है। इस बार गंगा दशमी 16 जून को है। अब ऐसे में रेलवे प्रबंधन के सामने सवाल है कि , क्या इससे पहले हरिद्वार की ट्रेन चला पाएगा या नहीं ?

रेलवे तलाश रहा विकल्प

किसान आंदोलन के चलते यह समस्या आई है। रेलवे समीक्षा कर यात्रियों को हरिद्वार तक जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जोधपुर-हरिद्वार के बीच किस मार्ग से ट्रेन चलाई जाए, इस पर विचार कर रहा है। जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।

- पंकजकुमार सिंह, डीआरएम, जोधपुर

Published on:
18 May 2024 10:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर