Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल पत्नी ने बेटी के साथ अपने पति की बेदम पिटाई की है।
Kanker Crime News: बिना पूछे घर का बैल दूसरे को क्यों दिया? इतना पूछना एक पति को भारी पड़ गया। पत्नी और बेटी ने जो पिटाई की कि जान बचाने के लिए अपने घर से भागकर बड़ी मां के यहां दुबकना पड़ा। यहां भी न बच पाया। पत्नी-बेटी ने यहां भी कॉलर खींचकर उसे खूब घसीटा और पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 351 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार, खेती कार्य के लिए बैल को किसी अन्य को देने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। प्रार्थी ग्राम धनगुड़रा निवासी 42 वर्षीय बाली राम पिद्दा ने बताया कि बुधवार सुबह तालाब गया था। करीब साढ़े 6 बजे वापस घर लौटा तो पत्नी सुशीला पिद्दा से कहा, हमारे बैल को किसी दूसरे के घर हल चलाने क्यों दिए हो? वापस लाओ। इस पर उसकी पत्नी ने बड़ी लड़की से कहा कि इसे पकड़ो।
आज इसका हाथ-पैर तोड़ते हैं। इसके बाद बड़ी बेटी धनेश्वरी डंडा लेकर आई और पत्नी के साथ घर के सामने गली में मुझे पकड़कर घसीटा। गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। बारी-बारी डंडे मारा। जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर वह बड़ी मां पुनई बाई के घर गया तो पत्नी, बेटी वहां भी पहुंच गई। यहां भी कॉलर पकड़कर मारपीट की। इससे सिर, दोनों हाथ, कलाई, भुजा, पीठ और दाहिने पैर में चोट आई है।