CG Liquor Shops: वार्डवासियों का कहना है कि शराब दुकान की वजह से माहौल काफी खराब हो रहा है। बताया कि बड़े तो बड़े अब बच्चे भी शराब पीने लगे हैं और जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके आसपास मंदिर है।
CG Liquor Shops: शहर के सिहावा रोड स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने मंगलवार की रात प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। वार्ड की महिलाएं शराब दुकान पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी। उनका कहना था कि शराब दुकान खुलने से यहां का माहौल बिगड़ रहा है।
सूचना मिलने डीएसपी मीना साहू, तहसीलदार सूरज बंछोर, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। वार्डवासियों ने कहा कि वार्ड दानीटोला में देशी विदेशी मदिरा दुकान संचालित है जिसके कारण दानीटोला र्वाड का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहा है।
CG Liquor Shops: बड़ों के अलावा बच्चे भी नशापान की आदी हो रहे हैं। अभी नवरात्रि में इन बच्चों को नशा मुक्ति केंद्र रायपुर भेजा गया। जहां पर शराब दुकान संचालित है उसके पास मंदिर प्रांगण, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर आदि है, जहां महिलाएं पूजा-अर्चना करने के लिए आती है।