कांकेर

CG News: आयुर्वेदिक डॉक्टर आत्महत्या मामले में 9 आरोपीे गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने में 8 मोबाइल जब्त

CG News: आयुर्वेदिक डॉक्टर का प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से अपराध धारा 108 बीएनएस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

2 min read
May 28, 2025
आयुर्वेदिक डॉक्टर आत्महत्या मामले में 9 आरोपीे गिरफ्तार (Photo- Patrika)

CG News: रोहित कुमार राजपुत द्वारा 18 मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 17-18 की दरम्यानी रात आयुर्वेदिक संविदा डाक्टर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। सूचना पर जांच व पंचनामा कार्यवाही किया गया है। मर्ग जांच दौरान मृतक का सुसाइड नोट व हस्तलिखित पत्र जब्त किया गया।

CG News: ग्राम के निवासियों से पूछताछ

मृतक के परिजन पत्नि द्वारा मृतक के मृत्यु के संबंध में एक लिखित आवेदन पेश करने पर मृतक के परिजन पत्नि, पुत्र, पुत्री तथा भांजी दामाद एवं ग्राम के निवासियों से पूछताछ किया गया। समाज बैठक में शामिल व्यक्तियों द्वारा मृतक का युवती से बंद कमरे में मिलते समय का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा उसे बदनाम करने व गांव में सामाजिक बैठक में मृतक से पांच लाख रुपए की मांग कर बेईज्जत किया गया, जिससे प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से अपराध धारा 108 बीएनएस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

मामले में आरोपी आशीष यादव पिता नरेश यादव राजापारा पुरी, सचिन कुमार हिड़को पिता स्व. राजकुमार हिड़को स्कुल पारा पुरी, रितेश नरेटी उर्फ सोनू पिता सेवकराम नरेटी पटेलपारा रामपुर, डिगेश कुमार सिन्हा पिता लोकनाथ सिन्हा ग्राम मयाना, अनिल कुमार सिन्हा पिता लतखोर राम सिन्हा बाजार पारा पुरी, सतीश कुमार साहू पिता छन्नुलाल साहू नियानी थाना बालोद, शत्रुघन सिन्हा पिता पंचनाम सिन्हा पुरी राजापारा, कान्हा मरकाम उर्फ कन्हैया पिता अनिल मरकाम जेल कालोनी जगदलपुर, हाल पता रामपुर पटेलपारा, नवीन निर्मलकर पिता हिरेन्द्र निर्मलकर बोरिद कला बालोद हाल पता रामपुर पटेलपारा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

मामले में अन्य आरोपियों का पतासाजी

CG News: पुलिस ने ग्राम पहुंचकर ग्रामीणों से पुछताछ किया। आरोपियों के द्वारा मोबाईल से मृतक डॉक्टर व लड़की का मकान के छज्जा पर चढ़कर आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने तथा सामाजिक बैठक लिया जाकर डॉक्टर से पांच लाख रुपए की मांग को लेकर परेशान करने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करना पाया गया। मामले में अन्य आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है। प्रकरण में थाना प्रभारी छावनी नवी मोनिका पाण्डे, वरूण देवता, दिनेश सिंह, विजय शुक्ला, आकाश तिवारी, चारामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू एवं उनकी टीम शामिल रही।

Published on:
28 May 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर