CG News: शांतिपूर्वक चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। समस्याओं का शीघ्र निराकरण न होने की स्थिति में गंभीर आंदोलन की चेतावनी प्रशासन एवं माइंस प्रबंधन को दी है।
CG News: गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड आरीडोंगरी द्वारा भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के हितों के प्रति लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ द्वारा प्रशासन, माइंस प्रबंधन को आवेदन देने के पश्चात भी समस्या का निदान नहीं किया गया जिससे विवश होकर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ द्वारा 28 मई से तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है।
माइंस प्रबंधन द्वारा कच्चे परिवहन संघ के अनुपात में भानुप्रतापपुर परिवहन संघ को 100 रूपये प्रति टन कम दर पर भुगतान करना, केमिकल युक्त आयरन ओर का संपूर्ण परिवहन भानुप्रतापपुर परिवहन संघ को ही दिया जाना जिससे वाहनों को क्षति पहुंचना, माइंस पहुंचने वाली वाहनों की कतार अनुसार लोडिंग न करवाकर प्रथम कच्चे परिवहन संघ की वाहनों की लोडिंग करवाई जाती है।
CG News: जिसके पश्चात भानुप्रतापपुर परिवहन संघ की वाहनों की लोडिंग करवाना तथा वर्षों से दिया जा रहा परिवहन अनुपात 36 प्रतिशत में कूटरचना कर कम कर देने जैसी समस्या से जूझते हुए परिवहन संघ ने वाहन मालिकों की विवशता एवं लगातार हो रही हानि के कारण उक्त कदम उठाया है। शांतिपूर्वक चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। समस्याओं का शीघ्र निराकरण न होने की स्थिति में गंभीर आंदोलन की चेतावनी प्रशासन एवं माइंस प्रबंधन को दी है।