कांकेर

IED Blast: अमित शाह के दौरे के बीच IED ब्लास्ट, चपेट में आने से BSF का जवान घायल

IED Blast In Kanker: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इसी बीच नक्सलियों की बौखलाहट देखने को मिल रही।

less than 1 minute read
Dec 16, 2024

IED Blast: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच कांकेर जिले में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से एक बीएसएफ जवान घायल हो गया। ये घटना उस वक्त हुई जब उनकी टीम इसे निष्क्रिय करने का प्रयास कर रही थी। सबसे खास बात है कि इस घटना को नक्सलियों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।

आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट

कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि यह विस्फोट कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में दबदबे वाले अभियान पर निकली थी। इसी बीच सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास बीएसएफ की टीम ने नक्सलियों के लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया। आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट होने से बीएसएफ जवान घायल हो गया है। घायल जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे में गंभीर चोंटे आई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।

अमित शाह के दौरे से बौखलाए नक्सली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इससे नक्सली बौखलाए हुए है जिसके चलते वे बड़ी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए है। इसी बीच नक्सलियों ने कांकेर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था।

Updated on:
16 Dec 2024 10:57 am
Published on:
16 Dec 2024 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर