Kanker Road Accident: कांकेर में सड़क हादसा हुआ है। ट्रक चालक अनियंत्रित होने से वाहन रोड किनारे पेड से जा टकराई।
Kanker Road Accident: बस्तर में दर्दनाक हादसा हुआ है। कांकेर जिले में सड़क हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। ट्रक चालक अनियंत्रित होने से वाहन रोड किनारे पेड से जा टकराई। इस घटना में परिचालक की गंभीर चोट आने पर मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है।
पुलिस के अनुसार आंखीहर्रा निवासी नंदलाल यादव पिता बीरबल यादव उम्र 40 वर्ष ने सूचना दिया है कि उसका भतीजा अनुराग यादव उम्र 18 वर्ष ट्क क्रमांक सीजी 04 पीएफ 888 के चालक जितेश मंडावी पिता बिदेशी के वाहन में हेल्परी का काम करता था।
18 मई को बचेली से रायपुर की ओर जा रहे थे कि वाहन का चालक अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर झाड से टकराकर एक्सीडेंट कर दिया,जिससे अनुराग यादव को गंभीर चोटे आने पर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है।