कांकेर

Keshkal Ghat: केशकाल घाटी में बने खूबसूरत चित्र बता रहे हैं… बदल रहा बस्तर, कुछ दिनों बाद नजर आएगी फूलों की घाटी

Keshkal Ghat: बस्तर के बारे में एवं बस्तर के लोक कला संस्कृति को प्रदर्शित करते ट्रैफिक के तौर तरीकों की सीख देते सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करेंगी। चित्रों को निहारते गुजरेंगे तो बरबस वाह-वाह करते किये गये कायाकल्प की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे।

2 min read
Dec 19, 2024

Keshkal Ghat: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने केशकाल घाटी मार्ग के मरम्मत कार्य आरंभ होने के पहले जो लोग घाटी के उखड़े हुए सड़क और सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढों से हिचकोले खाते व धूल से सरोबर होकर गुजरते हुए जो शासन- प्रशासन एवं नेताओं पर अपनी खीझ निकालते गरियाते कोसते थे वो अब जब सुंदर सरपट सड़क से आरामदेह यात्रा करते खिले हुए रंग-बिरंगे सुंदर फूलों को एवं दिवालों पर बने मनमोहक।

Keshkal Ghat: लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण ने बड़ी मशक्कत की

चित्रों को निहारते गुजरेंगे तो बरबस वाह-वाह करते किये गये कायाकल्प की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। घाटी मार्ग की सूरत बदलने के लिए विधायक नीलकंठ टेकाम से लेकर कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण ने बड़ी मशक्कत की। जिसका सुखद प्रतिफल परिलक्षित होने लगा है और आने वाले चंद दिनों बाद ही लोग स्वत: इसका ऐहसास भी करेंगे।

डामरीकरण जारी

घाटी में ज्यादा उतार चढ़ाव वाले मोड़ों पर भारी वाहनों के पावर ब्रेक के घर्षंण से उखड़ जाया करता था वहा अब सिमेंट कांक्रीट की ढलाई करवाकर पूरे घाटी मार्ग में डामरीकरण का नवीनीकरण कराया जा रहा है और मार्ग के किनारे- किनारे दिवालों पर बहुत ही सिद्धहस्त आर्ट चित्रकारों द्वारा की जा रही चित्रकारी भी मार्ग से गुजरने वालों को लुभाएंगी।

बदल रहा है 'बस्तर'

Keshkal Ghat: वहीं बस्तर के बारे में एवं बस्तर के लोक कला संस्कृति को प्रदर्शित करते ट्रैफिक के तौर तरीकों की सीख देते सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करेंगी। प्राकृतिक सौंदर्यता नैसर्गिक छटा से परिपूर्ण सुंदर सुरभ्य घाटी और घाटी के बीच बनी सड़क आगंतुकों को सुंदर सुखद यात्रा का आनंद प्रदान करेगी और बाहर से आने वाले बदल रहा है 'बस्तर' यह अनुभूति भी कर सकेंगे।

Published on:
19 Dec 2024 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर