Minor Raped: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने नाबालिग को किडनैप कर दुष्कर्म किया। फिलहाल आरोपी को धर लिया गया है।
Minor Raped: प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। कांकेर के पखांजूर में फिर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म से इलाके में हढ़कंप मच गया है। बता दें कि थाना पखांजूर में सूचना दी गई कि नाबालिक 25 अगस्त की शाम करीब 7.30 बजे घर से बिना बताये कही चली गई थी। मामले में गुम इंसान क्र. 19/24 एवं अपराध क्रमांक 160/24 धारा 137(2) बीएनएस. कायम कर जाँच पता तलाश में लिया गया।
अपृहता की पतासाजी के लिए टीम गठित कर संदेही के मोबाईल (Minor raped) लोकेशन के आधार पर रवाना किया गया था जो ग्राम मथुरानगर 216 थाना मुलेचरा जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र पहुंचकर अपहृता को दस्तायाब कर संदेही के साथ थाना लाया गया।
Minor Raped: पूछताछ करने पर पीडिता द्वारा आरोपी शिशिर सयाल पिता सुभाष सयाल उम्र 23 वर्ष साकिन मथुरानगर 216 थाना मुलचेरा जिला गढ़चिरौली द्वारा जबरदस्ती बलात्कार (Minor raped) किया है। प्रकरण में धारा 87, 64 (2) (ड) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। शिशिर सयाल को पूछताछ करने पर जुर्म कबुल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
1. रक्षाबंधन के दिन आदिवासी महिला से गैंगरेप, पहले 10 से ज्यादा युवकों ने बनाया बंधक फिर…छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आदिवासी महिला से गैंगरेप किया गया। इस वारदात में एक दर्जन से अधिक आरोपी शामिल है। बताया जा रहा है कि महिला को कई घंटों तक बंधक बनाया फिर…. यहां पढ़े पूरी खबर…