Bhim Army not get permission to take out Shobha Yatra, know why? कन्नौज में भीम आर्मी के नेता भीमराव अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकालना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली।
Bhim Army not get permission to take out Shobha Yatra, know why? कन्नौज में भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भीम आर्मी शोभायात्रा निकालना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। एसडीएम ने इस संबंध में स्थानीय थाना से आख्या मांगी। लेकिन थाना पुलिस ने आख्या नहीं लगाई। जिससे भीम आर्मी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने थाना में प्रदर्शन किया और शोभा यात्रा की अनुमति देने की मांग की। इस मौके पर भीम आर्मी के नेताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि किसी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीम आर्मी के नेता भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। एसडीएम ने भीम आर्मी के पत्र को ठठिया थाना पुलिस के पास भेज कर आख्या मांगी। जिस पर ठठिया थाना पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लगाई।
नई परंपरा को अनुमति नहीं
जिसको लेकर भीम आर्मी के नेताओं में आक्रोश प्राप्त था। उन्होंने ठठिया थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस से आख्या रिपोर्ट लगाने की मांग की। भीम आर्मी के नेताओं का कहना था कि जब तक अनुमति नहीं मिलेगी। वह शांत नहीं बैठेंगे। नेताओं का आरोप था कि पैसा न देने के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। जबकि ठठिया पुलिस का कहना था कि किसी नई परंपरा को शुरुआत करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।