कन्नौज

सेहत से खिलवाड़: हरिद्वार से आया नकली कोल्ड ड्रिंक, 2 लीटर की 1300 पेटी बरामद

Fake cold drink came from Haridwar कन्नौज में नकली कोल्ड ड्रिंक की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जो हरिद्वार से लाई गई थी। एरिया सेल्स मैनेजर ने थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

2 min read
May 31, 2025

Fake cold drink came from Haridwar कन्नौज में सेल्स मैनेजर को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब नकली कोल्ड ड्रिंक की 1300 पेटी बरामद किया गया। सेल्स मैनेजर ने बताया कि सूचना मिली कि कोल्ड ड्रिंक उतारी जा रही है। मौके पर जाकर देखा तो बात सही निकली। चेक करने पर पता चला कि नकली कोल्ड ड्रिंक है।‌ इस संबंध में थाना में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नकली कोल्ड ड्रिंक की पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला तिर्वा थाना क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में डिस्ट्रीब्यूटर दिनेश गुप्ता के पास कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है। जिसे जानकारी मिली कि हंसापुर गांव में कोल्ड ड्रिंक उतारी जा रही है। मौके पर जांच की गई तो कोल्ड ड्रिंक पर ब्रांड का लेवल सही मिला। लेकिन गुणवत्ता और पैकिंग में कई प्रकार की कमी निकाली। इस संबंध में उन्होंने एरिया सेल्स मैनेजर को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए और जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि माल नकली है।

क्या कहते हैं सेल्स मैनेजर?

सेल्स मैनेजर ने बताया कि सूचना मिली कि हंसापुर में कोल्ड ड्रिंक की गाड़ी उतर रही है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और माल चेक कराया। कंपनी से भी क्रॉस चेक कराया गया तो जानकारी हुई कि नकली कोल्ड ड्रिंक है। यह रैकेट काफी दिनों से काम कर रहा है। 9 मार्च को गोसाईगंज में इसी संदर्भ में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। जहां पर 1 लीटर की पैकिंग में कोल्ड ड्रिंक पकड़ी गई।

2 लीटर की 1300 पेटी बरामद

उन्होंने बताया कि हंसापुर में 2 लीटर का 1300 पेटी कोल्ड ड्रिंक पकड़ा गया है। यह हरिद्वार से भेजा गया है। जिसे पीने वालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। गोदाम को सीज कर दिया गया है। नकली कोल्ड ड्रिंक लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।

Published on:
31 May 2025 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर