कन्नौज

लोकसभा चुनाव 2024: कन्नौज में मतदान संपन्न, 61% मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आज कन्नौज में चौथे चरण का मतदान हुआ। दिन भर समाजवादी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आती रहीं। सुब्रत पाठक और असीम अरुण ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

less than 1 minute read
May 13, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया। कन्नौज में कुल 61% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.14% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कन्नौज में मुख्य मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रत्याशी सुब्रत पाठक और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच है। मतदान प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों में झड़प होने की भी खबर मिली है। सुब्रत पाठक और योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है। असीम अरुण ने बताया कि शिकायत के साथ वीडियो भी भेजे गए हैं। उन्होंने कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेज कर निष्पक्ष मतदान करने की मांग की। सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी को 'X' के माध्यम से लगातार जानकारी देते रहे कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं। बाकायदा उन्होंने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।

क्या कहते हैं असीम अरुण?

योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद अखिलेश यादव कन्नौज पहुंच रहे हैं। उन्हें सुबह आना चाहिए था। जब आज यह स्थित है तो बाद में क्या हाल करेंगे? कन्नौज को ऐसा सांसद नहीं चाहिए जो गायब रहे। अखिलेश यादव जहां भी जा रहे हैं। उनके समर्थक लोगों को धमकी दे रहे हैं, बदतमीजी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत वीडियो के साथ निर्वाचन आयोग से की गई है। उन्हें उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग उनकी शिकायत को संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर