कन्नौज

एलपीजी गैस से भरे टैंकर के केबिन में लगी आग, दोनों तरफ से यातायात रोका गया, याद आ गई जयपुर की घटना

LPG gas tanker cabin fire, traffic stopped from both sides कन्नौज में जीटी रोड पर एलपीजी टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग की लपटे देख चालक ने गाड़ी को रोक दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया। घटना के समय टैंकर में एलपीजी भरी थी।

2 min read
Mar 30, 2025

LPG gas tanker cabin fire, traffic stopped from both sides कन्नौज के जीटी रोड पर स्थित फ्लाईओवर से गुजर रही एलपीजी गैस से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई। इसके पहले की ट्रक चालक कुछ समझ पाता। आग की लपटे उठने लगी। टैंकर चालक ने गाड़ी को रोक कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कन्नौज फायर एवं इमरजेंसी सर्विस में बताया कि दो फायर टेंडर दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिसके माध्यम से आग पर काबू पाया गया है। इस बीच लोगों में जयपुर की घटना की चर्चा होने लगी। ‌घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के तेरा जैकेट पालपुर फ्लाईओवर जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर के केबिन में आग लग गई। टैंकर चालक आग की लपटे देख गाड़ी को रोक दिया और भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। दोनों तरफ से आवागमन को रोक दिया गया। इस दौरान लोगों में दहशत बनी रही। जयपुर की घटना याद करके लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे थे। आज किन कारणों से लगी है
इस विषय में जानकारी नहीं हो पाई।

बड़ी संख्या में पुलिस वालों को बुला लिया गया

कन्नौज फायर एवं इमरजेंसी सर्विस ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के समय टैंकर एलपीजी गैस से भरा हुआ था। दो दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिनके माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया। सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पुलिस वालों को भी बुला लिया गया था।‌ आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Updated on:
31 Mar 2025 09:46 am
Published on:
30 Mar 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर