कानपुर

25 डिप्टी एसपी का तबादला, तनु उपाध्याय को सहायक सेनानायक 37वीं पीएससी वाहिनी कानपुर

25 Deputy SP transferred उत्तर प्रदेश में 25 पुलिस उपाध्यक्ष को का स्थानांतरण हुआ है। जिसमें दो को सहायक सेनानायक बनाया गया है। ‌ शामली, अयोध्या, अमरोहा, अमेठी बागपत, गाजियाबाद, गाज़ीपुर आदि जिले शामिल है।

2 min read
May 22, 2025
कानपुर देहात पुलिस उपाधीक्षक का स्थानांतरण (फोटो सोर्स- कानपुर देहात पुलिस-X)

25 Deputy SP transferred पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से 25 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। डॉक्टर अजय कुमार सिंह को अमेठी से कुशीनगर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह-V को अमरोहा से महोबा, शैलेंद्र सिंह को अयोध्या से औरैया, शक्ति सिंह को बदायूं से अमरोहा, हरीश सिंह भदौरिया को बागपत से पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) मथुरा बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट स्वतंत्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है। जबकि पुलिस उपाधीक्षक बलराम को भदोही, स्नेहा तिवारी को झांसी से चंदौली, तनु उपाध्याय को कानपुर देहात से सहायक सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के पद पर भेजा गया है। जबकि शिवाजी सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, आलोक सिंह द्वितीय को मथुरा से बिजनौर, प्रवीण मलिक को मथुरा से शाहजहांपुर, राम सूरत सोनकर को प्रतापगढ़ से यूपीपीसीएल लखनऊ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।

इनका भी हुआ स्थानांतरण

प्रदीप सिंह चंदेल को सोनभद्र से अंबेडकर नगर, सुधीर कुमार तोमर को शाहजहांपुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, श्रेष्ठा को शामली से बागपत, नीरज सिंह को सहारनपुर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है। सुशील कुमार यादव को सीतापुर से कमिश्नरेट लखनऊ सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है।‌ अमित कुमार श्रीवास्तव को बनारसी कमिश्नरेट से सहारनपुर, देवेंद्र कुमार को गाजियाबाद से 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा का सेनासहायक बनाया गया है।

अंकित तिवारी पीटीसी सीतापुर भेजा गया

भारत पासवान को औरैया से श्रावस्ती, प्रिता को बागपत से पीटीएस गोरखपुर, भरत कुमार सोनकर को बिजनौर से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, ज्ञानेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है‌। इसी के साथ अंकित तिवारी को मुरादाबाद पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है

Also Read
View All

अगली खबर