कानपुर

शिवलिंग पर एक यूनिट खून चढ़ाने से मचा हड़कंप, तंत्र-मंत्र या कुछ और, मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

कानपुर देहात में उस समय सनसनी फैल गई। जब शिवलिंग पर एक यूनिट खून चढ़ाने खबर मिली। जो जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025

कानपुर देहात में एक व्यक्ति के शिवलिंग पर खून चढ़ाने का मामला सामने आया है। जिससे शिवलिंग पूरी तरह लाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंच गई। सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। घटना रूरा थाना क्षेत्र की है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के भरतू गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने शिवलिंग पर अपना खून चढ़ा दिया। जिससे शिवलिंग खून से लाल हो गया। अज्ञात व्यक्ति के किए गए इस कार्य की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र फैल गई। सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर के आसपास इकट्ठा हो गए। चर्चा है कि तंत्र मंत्र के कारण अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग पर अपना खून चढ़ाया है।

क्या कहती है पुलिस?

सूचना पाकर मौके पर रूरा थाना पुलिस पहुंच गई। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर रूरा थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर