कानपुर

माठा के साथ पुलिस मुठभेड़: पेशी के दौरान पुलिस के चंगुल से भाग चोरी की बाइक, अवैध असलहा का किया इंतजाम

Matha arrested in encounter कानपुर में पेशी पर आया अभियुक्त फरार हो गया। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। अभियुक्त माठा के ऊपर मुकदमों की लंबी श्रृंखला है।

2 min read
Jan 21, 2025

Matha arrested in encounter कानपुर में पेशी पर अदालत आया अभियुक्त पुलिस की चंगुल से छूट कर फरार हो गया। अभियुक्त के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर टीम लगाई गई। फरार अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस उपयुक्त पश्चिम ने बताया कि फरार होने के बाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक भी चोरी की। अवैध असलहा और कारतूस कहां से मिला है? इस विषय में भी पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ पनकी थाना क्षेत्र में हुई है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश सिंह ने बताया कि पेशी के दौरान आरिफ उर्फ माठा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। जिसमें लूट, चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर आदि शामिल है‌। पनकी थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। माठा का फरार होना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा था। जिसे गिरफ्तार करना करने के लिए टीम में लगाई गई थी। अंडर पास के निकट माठा के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा, कारतूस भी बरामद हुआ है।

बड़ी घटना को दे सकता था अंजाम

पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि फरार होने के बाद आरिफ उर्फ माठा ने एक मोटरसाइकिल भी चोरी की है। जिससे वह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था। उसके पास अवैध असलहा और कारतूस कहां से आया? इसकी भी पूछताछ की जाएगी। माठा के कई दुश्मन है। जिन्होंने उस पर मुकदमा दर्ज कराया है। उनके लिए भी खतरा था।

Also Read
View All

अगली खबर