10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फतेहपुर जीजीआईसी स्कूल बस एक्सीडेंट अपडेट: सीएम ने घायलों के निशुल्क उपचार और आर्थिक मदद की घोषणा

Fatehpur GGIC school bus accident, Kanpur DM reached hospital फतेहपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल छात्राओं का कानपुर के हैलेट में उपचार चल रहा है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों से भी बातचीत की।

2 min read
Google source verification
फतेहपुर जीजीआईसी स्कूल बस दुर्घटना में घायल छात्राओं से मिलने पहुंचे डीएम

Fatehpur GGIC school bus accident, Kanpur DM reached hospital फतेहपुर में हुई जीजीआईसी स्कूल बस दुर्घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। हादसे में मृत छात्रा के परिजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। जिला प्रशासन को घायल छात्राओं के समुचित और निशुल्क उपचार कराने को कहा गया है। इसके साथ ही मृतक छात्रा के परिजन को तत्काल 2 लाख की आर्थिक सहायता देने की निर्देश दिए गए हैं।

कानपुर डीएम ने घायल छात्राओं से की बातचीत, दिये निर्देश

फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र अंतर्गत छिवली नदी के पास जीजीआईसी बिंदकी के छात्राओं को लेकर कानपुर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना भीषण था कि मौके पर कोहराम मच गया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से 16 छात्राओं को हैलेट कानपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी कानपुर हैलेट पहुंच गए। जहां उन्होंने घायल छात्राओं के चल रहे उपचार को देखा और डॉक्टर से भी बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दुर्घटना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बोले एक छात्रा की दुखद मृत्यु हो गई है और एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बाकी सभी सुरक्षित है। उनका प्रयास है कि अच्छे से अच्छा इलाज देकर बच्चों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में जीजीआईसी की छात्राओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, 20 छात्राएं घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना अंतर्गत जीजीआईसी की छात्राएं कानपुर आ रही थी। जिनकी बस का एक्सीडेंट हो गया। ओवरटेक करते समय बस खड़ी बस से रगड़ते हुए निकल गई। जिससे बाएं तरफ का हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 16 बच्चों को यहां लाया गया था। जिसमें से एक की दुखद मृत्यु हो गई है। बाकी सभी सुरक्षित है। घायलों में एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों का उपचार अच्छी तरीके से हो रहा है।

डीएम ने पत्रकारों से बातचीत की

डीएम ने बताया कि सीएमओ मौके पर मौजूद है। एडीएम नगर भी नजर बनाए हैं। अभिभावकों से भी बातचीत हुई है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द घायलों को ठीक करके उनके घर वापस भेजा जाए। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने भी एलएलआर हैलट पहुंचे जहां उन्होंने घायल बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त की डॉक्टर से भी बातचीत की उन्होंने घायल बच्चों के उपचार के विषय में आवश्यक निर्देश दिए।