महाकुंभ में ड्यूटी के दौरान जाते समय हमीरपुर जिले के ASP दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना कानुपर प्रयागराज हाइवे पर हुई।
प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी पर जा रहे ASP हमीरपुर मनोज गुप्ता के सरकारी वाहन में तेज रफ्तार लोडर ने ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में ASP व चालक को काफी चोट आई हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्स्ट एड के बाद सभी को दूसरे वाहन से प्रयागराज भेजा है। टक्कर मारने वाले लोडर के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह कोखराज क्षेत्र में हुई थी।
दुर्घटना में कार का पिछला हिस्सा डैमेज हो गया, गाड़ी में सवार ASP व चालक घायल हुए थे। ASP के गनर ने टक्कर मारने वाले लोडर चालक को पकड़ कर पुलिस को खबर दी। मौके पर सीओ चायल सत्येंद्र कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर सीबी मौर्य तत्काल पहुंचे। जख्मी एएसपी व चालक का पहले कोखराज थाने में बने अस्थाई अस्पताल में इलाज कराया गया। सीने की हड्डी में फ्रैक्चर होने की आशंका में उनका पीएचसी मूरतगंज में एक्स-रे कराया गया। हालत स्थिर होने पर पुलिस ने उन्हें दूसरे वाहन से प्रयागराज रवाना कर दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोडर को मय चालक हिरासत में लिया गया है।