कानपुर

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, कानपुर देहात, कन्नौज सहित 30 जिलों के बदले गए अधिकारी

शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर फिर बदल किया है। जिसमें कानपुर देहात, कन्नौज, हापुड़ के बीएसए शामिल है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी बदलाव किया गया है। औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक बदल दिए गए हैं।

2 min read
Jul 01, 2024

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। विशेष सचिव की तरफ से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा संवर्ग सेवा समूह-ख के शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। 30 जून को जारी किए गए पत्र में मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार मिश्रा को महोबा से कानपुर देहात भेजा गया है। कन्नौज के बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। 30 शिक्षा अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। जिसने औरैया, कानपुर भी शामिल है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है। जिसमें औरैया के जिला विद्यालय निरीक्षक भी शामिल है।

मंडलीय मनोवैज्ञानिक बरेली रतन कीर्ति को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई बनाया गया है। इसके साथ ही संजीव कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया के पद पर भेजा गया है।

कन्नौज के बीएसए भी बदले गए

संदीप कुमार को राजकीय इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य पद से हटकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज बनाया गया है। अजय कुमार मिश्रा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा से कानपुर देहात स्थानांतरित किया गया है। यहां पर भी उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

प्रभारी मंडलीय उप शिक्षा निदेशक में भी बदलाव

राजू राणा को प्रभारी मंडलीय उच्च शिक्षा निदेशक माध्यमिक कानपुर से मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक कानपुर बनाया गया है। श्याम प्रकाश यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया से स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज बनाया गया है।

यहां के भी बदले गए शिक्षा अधिकारी

इसके साथ ही हरदोई, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बिजनौर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, महोबा, आजमगढ़, झांसी, चित्रकूट, ललितपुर, बांदा, सुल्तानपुर, शामली, बलरामपुर, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हाथरस, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, फतेहपुर, चंदौली, सोनभद्र के बेसिक शिक्षा अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।

Updated on:
01 Jul 2024 09:26 am
Published on:
01 Jul 2024 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर