BJP woman leader dies during treatment, daughters make serious allegations कानपुर में भाजपा महिला नेता के पैरों में दर्द था। जिसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मृतक महिला की बेटी का आरोप है कि एक इंजेक्शन के बाद मां की मौत हो गई। एसीपी ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
BJP woman leader dies during treatment, daughters make serious allegations कानपुर में बीजेपी की महिला नेता के पैर में दर्द हुआ। उनकी दो पुत्री प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर गई। महिला को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस दौरान महिला को इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। महिला नेत्री की पुत्री ने बताया कि 10 मिनट तक मां तड़पती रही और उनकी सांसे थम गई। मां की मौत होने के बाद अस्पताल स्टाफ ने डेड बॉडी देते हुए कहा कि दूसरे अस्पताल ले जाइए। मौत का कारण पूछने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर में कहा की सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल स्टाफ ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय सुनीता शुक्ला के पैरों में दर्द हुआ। उनकी बेटी रिचा और तृप्ति प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर गई। रिचा ने बताया कि डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती कर लिया। उनकी मां के पैर में मामुली दर्द था। आईसीयू 10:30 बजे इंजेक्शन लगाया गया । जिसके बाद उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। सुनीता शुक्ला भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और अंतर्राष्ट्रीय महिला महासभा की पदाधिकारी रह चुकी हैं। उनके पति का नाम गोविंद नारायण शुक्ला है। जिनका भी निधन हो चुका है। जिनकी दो पुत्रियां हैं।
रिचा ने बताया कि पूछताछ करने पर धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया गया और 10 मिनट बाद मेरी मां की मौत हो गई। डेड बॉडी देकर दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा गया। जब नाड़ी पकड़ कर देखकर तो मां की मौत हो चुकी थी। मां की मौत कैसे हुई पूछने पर अस्पताल स्टाफ ने बहन तृप्ति के सर पर लोहे का राड हमला कर दिया मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनट्रेंड स्टाफ आईसीयू में रखा गया है।
अस्पताल संचालक में बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जिनका ईसीजी कराया गया था। परिजन मरीज को सर्वोदय नगर स्थित अस्पताल ले जाना चाहते थे। एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।