DCP saw three inspectors in such a condition कानपुर में डीसीपी ने तीन दरोगाओं को इस स्थिति में देखा कि सभी को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज से जवाब तलब किया है। टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र भेजा गया है।
DCP saw three inspectors in such a condition कानपुर में तीन दरोगाओं को डीपी पश्चिम ने लाइन हाजिर कर दिया। जबकि डीसीपी यातायात को टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज से भी जवाब तलब किया है। घटना जाम से जुड़ा हुआ है। जब डीसीपी पश्चिम संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए बिल्हौर जा रहे थे। वह काफी समय तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे जो कुछ देखा उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह की शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए बिल्हौर जा रहे थे। अभी कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास पहुंचे ही थे कि जाम में फंस गए। गाड़ी में बैठे-बैठे उन्होंने ई रिक्शा और टेंपो चालकों की अराजकता को देखा। तीन दरोगा रामफल सरोज, पीयूष पाठक, सतीश यादव मौके पर खड़े दिखाई पड़े। लेकिन यातायात को दुरुस्त करने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहे थे। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर टीएसआई अतिउल्लाह खान की भी ड्यूटी थी। लेकिन टेंपो वाले बीच रोड पर सवारियां बैठा रहे थे।
कानपुर में यातायात को दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया। लेकिन जाम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। ई रिक्शा और टेंपो चालक मनमाने तरीके से वाहन चला रहे हैं। जिनकी अराजकता से जाम लग रहा है। वहीं दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। बीच सड़क पर सवारी बैठना और उतारना ई रिक्शा और टेंपो चालक अपना अधिकार समझते हैं। किसी ने बोल दिया तो लड़ने को तैयार हो जाते हैं। यह स्थिति कल्याणपुर पनकी मार्ग, बिठूर मार्ग तिराहा, इंदिरा नगर तिराहा का बना रहता है।
डीसीपी पश्चिम राजेश में ई रिक्शा और टेंपो चालक की अराजकता को अपनी आंखों से देखा मौके पर खड़े तीन दरोगा भी दिखाई पड़े। जो अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं थे। उन्होंने रामफल सरोज, पीयूष पाठक और सतीश यादव को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं टीएसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखा है। जबकि चौकी इंचार्ज और कल्याणपुर इंस्पेक्टर से जवाब तलब किया है।