कानपुर

एकता गुप्ता हत्याकांड: अब स्टेट मेडिकल लीगल सेल कर रही है जांच, जिम ट्रेनर ने की थी हत्या

Ekta Gupta murder case: State Medical Legal Cell investigating कानपुर एकता गुप्ता हत्याकांड की जांच अब स्टेट मेडिकल लीगल सेल कर रही है। ‌ टीम के सदस्यों ने कोतवाली पहुंचकर हत्याकांड से जुड़ी फाइलों को खंगाला। घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।

2 min read
Mar 29, 2025

कानपुर में डीएम परिसर के पास अचानक हलचल बढ़ गई। स्टेट मेडिको लीगल सेल की टीम एकता मर्डर केस की जांच करने के लिए मौके पर आई। इस दौरान बारीकी से डीएम कंपाउंड के आसपास जांच पड़ताल की। कोतवाली में दस्तावेजों को भी देखा। बताया जाता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एकता गुप्ता की मौत का कारण नहीं बताया गया।‌ जिसको लेकर दोबारा जांच की जा रही है। मामला ग्रीन पार्क स्टेडियम और डीएम परिसर से जुड़ा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सिविल लाइन गोपाल विहार निवासी एकता गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता की 24 जून 2024 को उस समय गायब हो गई थी। जब वह रोज की तरह ग्रीन पार्क स्टेडियम जिम में गई थी। जहां से हुआ फिर वापस नहीं लौटी। इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा

कोतवाली पुलिस ने करीब 4 महीने बाद 26 अक्टूबर को विमल सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि एकता गुप्ता की हत्या कर शव को डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में दबा दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए विमल सोनी को जेल भेज दिया। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण नहीं आने पर पुलिस के मुश्किलें बढ़ गई। उन्होंने स्टेट मेडिको लीगल सेल से संपर्क किया। एसीपी कोतवाली ने इस संबंध में स्टेटमेंट को लीगल सेल लखनऊ को पत्र लिखा।‌

स्टेट मेडिको लीगल ने फिर शुरू की जांच

लखनऊ की स्टेट मेडिको लीगल सेल के सदस्यों ने एकता गुप्ता से हत्याकांड से जुड़े दस्तावेजों का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच पड़ताल की। इसके साथ ही लीगल सेल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे जहां एकता गुप्ता के शव को दफन किया गया था।

Published on:
29 Mar 2025 06:44 am
Also Read
View All

अगली खबर