Fire breaks out in chemical factory कानपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
Fire breaks out in chemical factory कानपुर में केमिकल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटे ऊंची उठने लगी। काम कर रहे लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग बुझाने का कार्य जारी है। जिसे सीमित कर दिया गया है। मामला दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र पनकी कानपुर नगर का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के दादा नगर केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटे आसमान छूने लगी। फैक्ट्री के अंदर ड्रम में केमिकल भरा हुआ था। आग के संपर्क में आकर ड्रम फटने लगे। जिससे होने वाली आवाज लोगों में दहशत पैदा कर रही थी। मौके पर कई क्षेत्रों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुला लिया गया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग पर नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल आग को सीमित कर दिया गया है।