कानपुर

खुशखबरी: अयोध्या की यात्रा हुई आसान, आज चलेगी उद्घाटन विशेष ट्रेन, 11 अगस्त से नियमित संचालन

Travel to Ayodhya becomes easier, inaugural special train run today कानपुर से अयोध्या के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन मिल रही है। जिसका उद्घाटन आज विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से किया जा रहा है। जाने ट्रेन की पूरी जानकारी-

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब

Travel to Ayodhya becomes easier, inaugural special train run today भारतीय रेल ने अयोध्या कैंट से भावनगर टर्मिनस के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन की घोषणा की है। आज 3 अगस्त को भावनगर टर्मिनस से उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी कानपुर होते हुए अयोध्या जाएगी। कानपुर में 11.05 पर पहुंचेगी और 11.10 रवाना होगी। लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इस रूट पर बाराबंकी स्टॉपेज दिया गया है।जबकि सोमवार 11 अगस्त से यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को भावनगर से चलेगी और 12 अगस्त मंगलवार से अयोध्या से संचालन होगा।

ये भी पढ़ें

अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव: डॉक्टर ह्देश कठेरिया बदायूं, डॉ. अर्चना सिंह कानपुर नगर भेजी गई

उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी आज चलेगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए भावनगर टर्मिनस से एक नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गई है। गाड़ी संख्या 09201 भावनगर टर्मिनस अयोध्या कैंट साप्ताहिक उद्घाटन विशेष रेलगाड़ी के रूप में चलेगी। यह ट्रेन आज 10.45 पर भावनगर टर्मिनस से चलेगी। जो जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी होते हुए अयोध्या कैंट 15:30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6:30 पर ईदगाह 7:50 पर टूंडला और 11:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

19201 और 19202 नियमित साप्ताहिक ट्रेन

उत्तर मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19201 भावनगर से 13:50 पर खुलेगी। जो 9:30 पर ईदगाह पहुंचेगी। 10:50 पर टूंडला और 14:05 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचने का समय है। शाम 18:30 बजे इसके अयोध्या पहुंचने का टाइम है। यह गाड़ी 11 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को नियमित (Regular) चलेगी। अयोध्या कैंट से यह गाड़ी रात को 22:30 पर खुलेगी। जो कानपुर सेंट्रल 3:30 पर पहुंचेगी। 6:50 पर टूंडला और 7:40 पर आगरा पहुंचेगी। भावनगर टर्मिनस अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी की तीन, सात स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Updated on:
03 Aug 2025 08:46 am
Published on:
03 Aug 2025 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर