कानपुर

आईएमडी अलर्ट: 25, 26 और 27 अगस्त को लगातार बारिश, जानें 31 अगस्त तक का मौसम

IMD Alert about rain आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Aug 24, 2025

मौसम विभाग के अनुसार आज रात में पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। देर रात बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। 80 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें

जिला मजिस्ट्रेट की अंशु गुप्ता पर बड़ी कार्रवाई, अब जिले में नहीं दिखाई पड़ेगा

कैसा रहेगा 25 अगस्त का मौसम?

सोमवार मौसम विभाग के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है।‌ दक्षिण और पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। सुबह से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 80 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है। देर रात भी बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा 31 अगस्त तक के मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त का तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जबकि बारिश 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। बुधवार 27 अगस्त को 27 से 35 डिग्री तापमान के बीच 40 प्रतिशत, गुरुवार 28 अगस्त को 27 से 33 डिग्री तापमान के बीच 51 प्रतिशत, 29 अगस्त शुक्रवार को 27 से 32 डिग्री के बीच 80 प्रतिशत, शनिवार 30 अगस्त को 26 से 32 डिग्री तापमान के बीच 70 प्रतिशत, रविवार 31 अगस्त को 26 से 31 डिग्री तापमान के बीच 70 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

Published on:
24 Aug 2025 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर