कानपुर में नर्सिंग होम में नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। घरवालों को उसकी जानकारी तब हुई जब नर्स की तबीयत बिगड़ गई। थाना में तैयारी देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्सिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। रात में ड्यूटी के बहाने नर्सिंग होम संचालक ने छात्रा को रोक लिया। केबिन में बुलाकर जिसके साथ दरिंदगी की। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जाने दिया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसने घटना की जानकारी घर वालों को दी। यह सुनकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालित हो रहा है। जिसमें नर्सिंग की एक छात्र काम करने के लिए जाती थी। ड्यूटी के बहाने छात्रा को नर्सिंग होम ने संचालक ने रोक लिया। जिसके साथ दरिंदगी की गई। धमकी देते हुए छात्रा को छोड़ा गया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके साथ ही दोबारा उसने नर्सिंग होम पर काम करने के लिए भी बुलाया। घर में जब पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो उसने घर वालों को जानकारी दी।
क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।