कानपुर

बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते देख भड़की मां, बीच चौराहे चप्पलों से पीटा, बाल पकड़ प्रेमिका को भी घसीटा

कानपुर में बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाता देखकर मां ने बीच चौराहे पर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। बचाने आई प्रेमिका को भी मां ने बीच चौराहे पर जमकर घसीटा।

2 min read
May 03, 2025
मां ने बेटे को चौराहे पर पीटा।

कानपुर में प्रेमी-प्रेमिका का दिलचस्प मामला देखने को मिला। यहां एक चौराहे पर गर्लफ्रेंड के साथ युवक को चाऊमीन खाना भारी पड़ गया। युवक को चाऊमीन खाते हुए उसकी मां ने धर लिया और जबरदस्त पिटाई की. इस दौरान गर्लफ्रेंड के बीच में आने पर युवक की मां ने उसे भी कूट दिया।

मामला कानपुर के रामगोपाल चौराहे का है। यहां गुजैनी की रहने वाली लड़की अपने प्रेमी पनकी के रहने वाले रोहित से मिलने रामगोपाल चौराहे पर स्कूटी से आई थी। इसी दौरान युवक की मां सुशीला अपने पति शिवचरण के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार के लिए निकली। 

बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते देख भड़की मां

बीच चौराहे पर बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाते देख मां सुशीला भड़क गई. उन्होंने पति शिवचरण से बाइक रोकने को कहा। बेटे ने भी मां को अपनी ओर आते हुए देख लिया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड से स्कूटी स्टार्ट कर भागने को कहा। गर्लफ्रेंड ने स्कूटी स्टार्ट की और ब्वायफ्रेंड को लेकर भागने लगी। लेकिन मां सुशीला ने बेटे रोहित को स्कूटी के पीछे से पकड़ लिया और नीचे गिरा दिया। फिर बेटे की जबरदस्त तरीके से बीच चौराहे पर जमकर कुटाई की। चप्पल निकालकर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

बचाने आई गर्लफ्रेंड को भी पीटा

अपने ब्वायफ्रेंड रोहित को पिटता देख उसकी गर्लफ्रेंड उसे बचाने के लिए आई तो युवक की मां ने उसे भी पीट दिया। इससे पहले युवती कुछ बोलती उसे वहीं चौराहे पर बाल पकड़कर घसीटकर पीटा।

मौके पर पहुंची पुलिस

इतनी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां-बेटे और गर्लफ्रेंड को पकड़कर थाने लेकर गई। यहां पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत किया गया। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंची थी। लड़का-लड़की को माता-पिता को थाने लाया गया था। किसी भी पक्ष ने कोई एप्लीकेशन नहीं दी।

Updated on:
03 May 2025 02:09 pm
Published on:
03 May 2025 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर