Pahalgam terrorist attack जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। चारों तरफ से रोने पीटने की आवाजें आ रही थी। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए आ रहे हैं।
Jammu Kashmir Pahalgam terrorist attack मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभम द्विवेदी के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए हाथीपुर गांव पहुंचे। जहां आतंकवादी हमले में मृत्यु शुभम द्विवेदी के पिताजी और उनकी पत्नी से बातचीत की।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात कानपुर के हाथीपुर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। शुभम द्विवेदी के परिजन भी साथ घर पहुंचे। अपनों के बीच पहुंचने के बाद एक बार फिर रोना पीटना मच गया। लोग एक दूसरे को ढांढस बंधा रहे थे। देर रात मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद थे। इसके पहले लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परिजनों से मिलने के लिए आ रहे हैं। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नरवल तहसील हाथीपुर गांव में देर रात रोना पीटना बच गया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर के साथ परिजन पहुंचे। मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित बीजेपी के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। जिन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा देकर नीचे उतरवाया। अर्जुन का रोना पीटना देख सभी की आंखें नम हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मृतक परिजनों को धंधा से बनाने के लिए 9.40 पर हाथीपुर गांव पहुंच रहे हैं। उनके 15 मिनट रुकने का कार्यक्रम है। 9.55 पर हाथीपुर गांव से प्रस्थान करेंगे। चकेरी एयरपोर्ट होते हुए लखनऊ वापस आएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।