कानपुर

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने इन तीन को किया गिरफ्तार

Objectionable comments on PM and CM कानपुर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। नाम बोलते हुए चप्पल भी दिखाया गया। पुलिस ने इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

2 min read
May 17, 2025

Objectionable comments on PM and CM कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल पर बैठकर एक व्यक्ति हाथों में चप्पल लेकर उल्टी सीधी बातें कर रहा है। गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। वीडियो में दो अन्य लोगों की मौजूदगी भी सुनाई पड़ रही है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। जिनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामला सजेती थाना क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में गुजेला गांव निवासी गुलाब यादव मोटरसाइकिल पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। साथ खड़े अन्य लोगों की आवाज भी आ रही है। जिसमें वह कह रहा है कि और बताओ। एक तरह से उकसाने का काम किया जा रहा है। अंत में हंसी भी सुनाई पड़ रही है। यह वीडियो समाज में सुनाने लायक भी नहीं है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए चप्पल से मारने की बातें कही गई।

क्या कहती है सजेती थाना पुलिस?

इस संबंध में सजेती थाना पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला संज्ञान में लिया गया है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वीडियो में आये तीन व्यक्तियों की पहचान की है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गुजेला गांव का रहने वाला गुलाब यादव, रोहित सिंह और ओम सिंह उर्फ रिंकू शामिल है। तीनों ही व्यक्तियों के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

Published on:
17 May 2025 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर